जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा होने के कारण जालंधर हाईवे पर जहां पंजाब पुलिस की बस की खड़े टराले से टक्कर हो गई। पठानकोट हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है पता चला है कि मुकेरियां के निकट हाईवे पर खड़े ट्रक से पुलिस की बस टकरा गई है I भीषण हादसे में पुलिस बस में सवार महिला कर्मचारी समेत चार कर्मचारियों की मृत्यु हो गई है,दुर्घटना में कई पुलिस कर्मचारी जख्मी भी हुए हैं,पता चला है कि पीएपी जालंधर से पुलिस कर्मचारी गुरदासपुर जा रहे थे I मुकेरियां के निकट घने कोहरे के कारण पुलिस बस हाईवे पर खड़े ट्राले से टकरा गई.बताया जा रहा है कि हादसा सुबह के आसपास हुआ भीषण हादसे में कई कर्मचारी जख्मी हुए हैं I घटनास्थल के निकट स्थित धार्मिक स्थल के सेवा करने बताया कि हादसे की बात बस में ही सवार कर्मचारी पास आए और घटना के बारे में बताया, प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक पर खड़े ट्राली में झांसी कई कर्मचारी जख्मी हालत में बस में फंसे हुए थे I घायलों को इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाया गया है I पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है I







