आज भी समंदर में ऐसे कई रहस्य छुपे हुए हैं, जिसको खोजना अभी बाकी है. यहां कई ऐसे जीव है जिसकी खूबियां वाकई बड़ी विचित्र है. यही कारण है कि जब कभी ऐसे जीव से जुड़ी खबर सामने आते ही तो वह फौरन वायरल हो जाती है. अब इन दिनों एक ऐसा ही जीव लोगों के बीच चर्चा में है. जिसके बारे में जानकर यकीनन आप अपना माथा पीट लेंगे. इस जीव को प्रकृति ने इतना खास बनाया है कि आप उसके बारे में सोच भी नहीं सकते हैं.
हम यहां बात कर रहे हैं स्टारफिश के बारे में, ये जीव इतना अजीब है कि अगर इसके शरीर का कोई हिस्सा अलग हो जाए तो वह फिर से बन जाते हैं. इस धरती पर दो हजार से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती है. समंदर में इसके कई सारे रंग, आकार और प्रकार देखने को मिल जाते हैं. आम बोलचाल की भाषा में इसे समुद्री तारा भी कहते हैं. अगर आप इनके आकार की बात करे तो ये तकरीबन 10 से 30 सेमी के होते हैं.
हालांकि प्रकृति ने भले ही इन्हें खुद का डॉक्टर बनाया हो लेकिन इस जीव के पास अपना दिमाग तक नहीं है फिर भी इनके पास एक शानदार तंत्रिका तंत्र होता है. इसके अलावा ये एकलौता ऐसा जीव है. जिसके शरीर में खून नहीं होता. मजे की बात तो ये है कि इनके शरीर में खून की जगह इनके शरीर में समुद्र का ही पानी बहता रहता है क्योंकि इनकी चमड़ी कैल्शियम कार्बोनेट से बनी होती है.
आपको बता दें कि कई स्टारफिश की प्रजाति ऐसी होती है. जिसमें नुकीले कांटेनुमा आकृति अपने-आप ही पनप जाती है. जिससे समंदर का कोई भी शिकारी उससे दूर रहता है. इन सबके साथ अगर आप इस जीव को गौर से देखेंगे तो आपको ये बात समझ आएगी कि इनकी आंखें नहीं होती है पर सच्चाई इसके उलट है. स्टारफिश के शरीर में जितनी भुजाएं होती है उतनी ही उसकी आंखें होती हैं.
