जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) नीमा जालंधर के वार्षिक खेल सम्मेलन का दो दिवसीय का उद्घाटन राष्ट्रीय सीनियर प्रधान तथा पंजाब के प्रधान डॉ. परविंदर बजाज ने किया I प्रथम दिन टेबल टेनिस के मुक़ाबलों में डा पुनीत गौतम विजेता तथा डॉ. I P S सेठी उपविजेता रहे Iदूसरे दिन फुटबॉल के फ़ाइनल मुक़ाबले में कल्याण इलैवन और भजन इलेवन का मैच बराबर रहा I वही दूसरी और संघर्षपूर्ण मुकाबले में सेक्टरी इलेवन टीम ने प्रेजिडेंट इलेवन टीम को 2 विकेट से हरा कर फाइनल मुकाबला जीता I इसके इलावा रस्साकाशी, म्यूजिकल चेयर,तम्बओला आदि का भी आयोजन किया गया जिसमे फीमेल तथा बच्चों ने हिस्सा लिया और आंनद उठाया I इसलिए आयोजन मे नीमा के बहुत से सदस्यों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया I उनका उत्साह देखते हुये बनता था I आखिर में म्यूजिक और डांस के साथ समापन करते हुये जालंधर नीमा के प्रधान डॉ सतबीर सिंह ने सभी का धन्यवाद किया I डॉ सतीश शर्मा और शहर के माने हुये कैंसर विशेषज्ञ डॉ बुरहसन बानी चीफ गेस्ट के रूप में उपस्थित हुये I इसलिए आयोजन को सफल बनाने के लिए पंजाब नीमा सेक्टरी डॉ अनिल नागरथ ने एकदम अच्छे संचालकऔर कमेंटटर कि भूमिका निभाई खेल कमेटी के चेयरमैन डॉ पुनीत गौतम ने खुले दिल से सबको धन्यवाद दिया I इसलिए उत्सव को सफल बनाने के लिए डॉ आशु चोपड़ा डॉ s p डालिआ डॉ सुगंधा भाटिया डॉ H S सोढ़ी डॉ मयंक गुप्ता डॉ अरविंद डॉ नरिंदर कौर डॉ तमन्ना बेहल डॉ शालिनी खेड़ा डॉ सुखदीप ने विशेष योगदान दिया I









