

जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) पंजाब के जिला जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जालंधर के अवतार नगर में बीती रात फ्रिज के कम्प्रेशर फटने से घर में पाँच लोगों की मौत हो गई थी जबकि घायल सदस्यों में घर के मुखिया की भी आज सुबह मौत हो गई है। घर में मात्र दादी की ही जान बची है जिसका रो रोकर बुरा हाल है। इलाक़े में एक घर में हुई 6 मौतो के बाद भीघर में परिवार के सभी सदस्य इंडिया आस्ट्रेलिया के बीच चल रहा क्रिकेट मैच देख रहे थे। मौके पर चर्चा है कि एक तो गैस सिलेंडर लीक हुआ और दूसरा साथ ही फ्रिज में स्पार्किंग हुई और कम्प्रैशर फट गया। फ्रिज का कम्प्रैशर फटने से जोरदार धमाका हुआ और उधर, गैस सिलेंडर लीक होने के कारण आग सारे घर में तेजी से फैल गई। माहौल गमगीन बना हुआ है। वही मौक़े पर पुलिस प्रशासन जाँच में लग गया है।
