लुधियाना (पंजाब दैनिक न्यूज़) लुधियाना टोल प्लाजा निकलने वाले वाहनों के लिए एक अच्छी खबर है यहां किसानों ने टोल प्लाजा फ्री करवा दिया है Iलुधियाना में किसानों ने राहो रोड की खस्ता हालत को लेकर लाडोवाल टोल प्लाजा पर धरना शुरू कर दिया है। किसानों ने वाहनों के लिए टोल फ्री करा दिया है। यह प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी और राहो रोड संघर्ष यूनियन की तरफ से किया जा रहा है।किसानों के हाईवे पर होने की वजह से वाहन चालकों को भी गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के धरना के चलते बड़ी संख्या में पुलिसबल भी टोल प्लाजा पर मौजूद है।प्रधान दिलबाग सिंह ने कहा कि राहो रोड संघर्ष कमेटी भी उनके साथ है। राहो रोड की हालत दयनीय है। उनका कहना है कि अगर वह रोड बन गया तो टोल की इनकम बंद हो जाएगी। जितनी पंचायत राहो रोड के साथ लगती है वह सभी यहां मौजूद है। फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए टोल बंद कर दिया गया है।
