

जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा शुरू किए गए खेल महाकुंभ “खेड़ा वतन पंजाब दिया 2023” जालन्धर डिस्ट्रिक्ट अंडर 14 ( लड़के ) शतरंज प्रतियोगिता जालंधर मे आयोजित दो दिवसीय ( 3 अक्तूबर और 4 अक्तूबर 23 ) शतरंज टूर्नामेंट में अंडर 14 वर्षीय केटेगरी में तृतीय स्थान अर्जित करके अपने परिवार , इनोसेंट हार्ट स्कूल औऱ जालन्धर छावनी का नाम रोशन किया। श्रेयांश जैन को ब्राउनज मेडल से सम्मानित किया गया और जालंधर डिस्ट्रिक्ट की तरफ से आगामी “खेड़ा वतन पंजाब दिया” स्टेट चेस टूर्नामेंट में चयन हुआ।
