

बिलासपुर (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) किरतपुर-नेरचौक फोरलेन(Kiratpur-Nerchowk Four Lane) पर मैहला टनल में काम करते समय नेपाली मूल के एक मजदूर की मलबे में दबने से मौत हो गई। हादसे में एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए आनंदपुर साहिब ले जाया गया है। रिश्ते में दोनों मामा-भांजा बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।मैहला-1 फोरलेन की अतिरिक्त टनल (Additional Tunnel) का काम जारी है, जहां नेपाली मूल के मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान टनल का मलबा अचानक मजदूरों (Debris Fall Upon laborers) पर गिर गया। इस हादसे में दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य मजदूरों ने दोनों को मलबे से बाहर निकाला और एक मजदूर को तुरंत उपचार के लिए एम्स बिलासपुर पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आनंदपुर साहिब ले जाए दूसरे मजदूर की हालत नाजुक बनी हुई है। डीएसपी हैडक्वार्टर मदन धीमान ने बताया कि मैहला टनल में काम करते समय दो मजदूर गंभीर घायल हुए। एक गंभीर घायल मजदूर को उपचार के लिए एम्स बिलासपुर पहुंचाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई है। उन्होंने कहा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।
