

जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) हर साल की तरह इस साल भी श्री सिद्ध बाबा सोडल का मेला जालंधर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है I श्री सिद्ध बाबा सोढल का मेला 28 सितंबर को शुरू होने वाला है। जिसकी तैयारिया पिछले कई दिनों से बड़ी जोर- शोरों से लगातार चल रही है। सोढल मेले को लेकर इलाके में दुकाने व झूले भी लगने लगें हैं। इसी सिलसिले में डीसी विशेष सारंगल की और से मेले को लेकर एक और नई हिदायत जारी कर दी गई है। डीसी विशेष सारंगल ने एक पत्र जारी करते हुए आदेश दिए हैं कि 28 सितंबर दिन शुक्रवार को सईपुर रोड से बाबा सोढल मंदिर, श्री देवी तालाब मंदिर से सोढल मंदिर चौक, माता चिंतपूर्णी मंदिर से होते हुए सोढल मंदिर के रास्ते पर आने वाली सारी शराब व मीट की दुकाने बंद रहेंगी, ताकि लोगों की धार्मिक भावनाओं को किसी भी तरह की कोई ठेस न पहुंचे।इसके साथ ही आपको बता दें, की नगर निगम की ओर से भी मेले को लेकर इस बार कुछ खास हिदायत जारी की गई है। इस बार मेले में श्रद्धालुओं की ओर से लगाए जाने वाले लंगर में प्लास्टिक के लिफाफे, बैग या पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने की अपील की गई है, ताकि शहर को साफ सुथरा रखा जाए।
