जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर दलित और ईसाई समाज की तरफ से मणिपुर हिंसा को लेकर 9 अगस्त को की गई पंजाब बंद की कॉल का पूरा असर दिखेगा। पंजाब बंद की कॉल के चलते कई प्राइवेट स्कूलों ने अपने स्तर पर परिजनों को छुट्टी के मैसेज भेजना शुरू कर दिए है I इस संबंध में कई जत्थे बंदियों ने कहा कि 9 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आवाजाई बंद रहेगी। कई स्थानों पर धरना देकर रोष व्यक्त किया जाएगा I बता दें कि मणिपुर में हिंसक झड़प और महिलाओं के साथ क्रूर व्यवहार के कारण गुस्साए दलित समुदाय व ईसाई समुदाय के लोगों ने 9 अगस्त को पंजाब बंद का आह्वान किया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस बंद में उनका साथ दें जिससे कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके I इसी संदर्भ में कई एसोसिएशन द्वारा खुद ही दुकानें बंद रखने का फैसला लिया गया है 
