जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) पंजाब के जिला जालंधर में लगातार अपराधि मामले बढ़ते ही जा रहे हैं गोली चलना यहां आम बात हो गई है, जालंधर के मॉडल टाउन के रिहायशी इलाके में दिनदहाड़े 3 लुटेरों ने गन पॉइंट पर स्विफ्ट गाड़ी लूट फरार हो गए। जानकारी देते हुए जीटीबी नगर निवासी लक्ष्य ने बताया कि वह सब्जी लेने के अतिरिक्त फोटोस्टेट व प्रिंट आउट निकलवाने के लिए घर से निकला था, कि मॉडल टाउन के गुरुद्वारे के साथ लगती गली में 3 लुटेरों ने एकदम से आकर घेर लिया और रिवाल्वर दिखा कर गाड़ी लेकर फरार हो गए। मौके पर पुलिस पहुंच सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे
