







नई दिल्ली (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) देश के उत्तरी हिस्से में मंगलवार को भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। मिली जानकारी अनुसार इसकी तीव्रता रेक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई। दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए। भूकंप के बाद अफरा-तफरी का महौल बन गया। EMSC ने ट्वीट कर बताया कि, भूंकप का केंद्र जम्मू-कश्मीर का किश्तवाड़ रहा। जहां 30 किमी दक्षिण पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया है।










