जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) आज जालंधर फगवाड़ा गेट के JATWA के चेयरमैन संजय कोछड़ महानगर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल से भेंट वार्ता की,CP चाहल को संजय कोछड़ बताया कि फगवाड़ा गेट उत्तर भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिकल मार्केट है यहां पर सबसे बड़ी समस्या है चोरी होना फगवाड़ा गेट के आसपास चाहर बाग़,प्रताप बाग रोड व अन्य इलाकों में ज्यादातर गलियों में जो दुकानें खुली है उनमें छोटी-मोटी चोरियां होती रहती है जिसका व्यपारी हर समय परेशान रहता है अगर यहां पर रात की गश्त बढ़ाई जाए तो इसमें कार्यों को राहत मिल सकती है दुकानदार हमेशा पुलिस का सहयोग करने को हर कदम से कदम जोड़कर चलने को तैयार रहता है और पुलिस का सहयोग हर वर्ग का व्यपारी चाहते है, यहां पर संजय कोछड़ ने बताया की CP चाहल ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इसका हल निकाल लिया जाएगा और दुकानदारों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जयेगी।





