लुधियाना (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) पंजाब के लुधियाना में DGP गौरव यादव ने शुक्रवार को 13 पुलिस थानों में सोलर सिस्टम का उद्घाटन किया। DGP यादव ने कहा कि इनके लगन से बिजली की किल्लत दूर होगी। साथ ही थानों में पर्याप्त बिजली सप्लाई समय पर मिलेगी। अगर इनके लगाने से पुलिस थानों को फायदा पहुंचा तो आने वाले समय में महानगर के 15 अन्य थानों को भी सोलर सिस्टम से जोड़ा जाएगा,लुधियाना के 13 पुलिस थानों में लगे सोलर सिस्टम:DGP गौरव यादव ने किया उद्घाटन; बोले- योजना से फायदा हुआ तो पूरे पंजाब में लगाएंगे,DGP गौरव यादव को सम्मानित करते हुए पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू।पंजाब के लुधियाना में DGP गौरव यादव ने शुक्रवार को 13 पुलिस थानों में सोलर सिस्टम का उद्घाटन किया। DGP यादव ने कहा कि इनके लगन से बिजली की किल्लत दूर होगी। साथ ही थानों में पर्याप्त बिजली सप्लाई समय पर मिलेगी। अगर इनके लगाने से पुलिस थानों को फायदा पहुंचा तो आने वाले समय में महानगर के 15 अन्य थानों को भी सोलर सिस्टम से जोड़ा जाएगा,DGP ने कहा कि बिजली की बचत हम सभी को करनी चाहिए, जिससे प्रदेश में पर्याप्त बिजली बनी रहे और कभी भी किसी को बिजली की परेशानी न आए। पुलिस ने बिजली बचत के साथ आधुनिक बिजली इस्तेमाल करने के लिए सभी पुलिस स्टेशनों और ऑफिसों में सोलर सिस्टम की योजना बनाई गई है।पंजाब में 400 पुलिस थाने हैं। जल्द इन्हें योजना के तहत जोड़कर आधुनिक सोलर सिस्टम लगाया जाएगा। महानगर में बिजली की खपत ज्यादा है, इसलिए सोलर सिस्टम की तरफ ध्यान दिया जा रहा है।पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि महानगर में गणमान्य लोगों के सहयोग से पुलिस थानों में सोलर सिस्टम लगवाए गए हैं। जो भी युवा अधिकारी इन थानों में काम करेंगे, उन्हें महसूस होगा कि वह आधुनिक जगहों पर काम कर रहे हैं। जिससे वह भी इस सुविधाओं को बढ़ाने में सहयोग करेंगे।
