पाकिस्तान (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि इसके पहले जब इमरान के घर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी तो इमरान के समर्थक पुलिस के सामने आ गए थे. बताया जा रहा है कि उन्हें कोर्टरूम से ही कस्टडी में लिया गया हैइस तरह पाकिस्तान का राजनीति का क्रूर चेहरा एक बार फिर दुनिया के सामने आया। तस्वीरें भी इसकी गवाह हैं, जिनमें दिखता है कि कैसे एक पूर्व पीएम को धक्के मारकर सेना ने गिरफ्तार किया और वह भी अदालत परिसर के अंदर। पाकिस्तान के लिए ये तस्वीरें उसे जलील करने वाली हैं। खुद पाकिस्तान में ही इमरान खान की गिरफ्तारी और उसके तरीके पर गुस्सा देखा जा रहा है। फिलहाल लाहौर, कराची जैसे शहरों में प्रदर्शन हुए हैं और पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा रखी हैं। इमरान खान के 30 समर्थकों को अरेस्ट कर लिया गया है, जबकि इस्लामाबाद में धारा 144 लागू की गई है।
