
जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) जालंधर के मॉडल टाउन में निक्कू पार्क के पास कोठी नंबर 602 लेफ्टिनेट कर्नल बी. एस. थिंड के घर में आज सुबह लाश मिली। जानकारी देते हुए लेफ्टिनेट कर्नल बी.एस. थिंड ने बताया कि मृतक का नाम सुरजिंद्र भार्गव है जो दिल्ली का रहने वाला है। पिछले एक साल से समय से वह हमारे घर किराए पर रह रहा था ।उन्होंने आगे बताया कि मृतक जालंधर के एक होटल में शेफ का काम करता था। उसे दारू पीने की आदत थी। पिछली रात भी वह दारू पीकर आया था। उसके एक दोस्त ने उसे घर पर छोड़ा था। सुबह मेरे पड़ोसी ने देखा कि घर में किसी की लाश पड़ी हुई है। तब हमें इसकी जानकारी मिली। हमने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना देर रात 2 बजे के करीब हुई है। थाना नंबर 6 की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। धारा 174 के तहत कार्रवाई करते पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है

