चंडीगढ़ (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) जालंधर लोकसभा उप-चुनाव का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि जालंधर सीट के लिए 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को नतीजे आएंगे।पंजाब पुलिस में एक बार फिर अधिकारियों के तबादले हुए हैं। जालंधर देहात के एस.एस.पी. स्वर्णदीप सिंह का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह पर अमृतसर में बतौर डीसीपी सेवाएँ दे रहे अनुभवी मुखविन्द्र सिंह भुल्लर जालंधर देहात के एस. एस. पी. होंगे। स्वर्णदीप सिंह को अमृतसर कमिश्नरेट में बतौर डीसीपी तैनात किया गया है।इसके अतिरिक्त डीसीपी जसकिरण तेजा का तबादला लुधियाना हुआ है। जबकि मनप्रीत ढिल्लों को होशियारपुर से वापस जालंधर रूरल में एस.पी एनवेस्टीगेशन तैनात किया गया है।
