जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी ) जालंधर इलेक्ट्रिकल ट्रेडर वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रधान जॉय मालिक की अगुवाई मे डिप्टी कमिश्नर (एक्साइज) परमजीत सिंह से व्यापारियों को एक्साइज संबंधी आ रही मुश्किलों को लेकर विशेष मुलाक़ात की। इस दौरान जहा सर्वप्रथम परमजीत सिंह का जालंधर मे डिप्टी कमिश्नर का पदभार संभालने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं तत्पश्चात जालंधर मे व्यापारियों की समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया। इस दौरान एक्साइज की आए दिन व्यापारियों पर हो रही बेमतलब छापेमारी पर गंभीर चर्चा इस मौके पर हुई। परमजीत सिंह ने सभी समस्याओं को जल्द बढ़िया तरीके से हल करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सुरेश गुप्ता (cheif adminstor), संजय कोचड (vice chairman), भारत काकड़िया भी मौजूद रहे।
जालंधर-JETWA के प्रधान जॉय मालिक ने व्यापारियों को आ रही मुश्किलों को लेकर डिप्टी कमिश्नर (एक्साइज) से की मुलाक़ात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Leave a comment
Leave a comment