चंडीगढ़ (पंजाब दैनिक न्यूज़) पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी पत्र के अनुसार आज होने वाली बारहवीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा कब कराई जाएगी, इस बारे में विभाग ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर 2 बजे बारहवीं कक्षा के छात्रों का यह एग्ज़ाम लिया जाना था, लेकिन परीक्षा केंद्रों पर जैसे ही स्टाफ़ पहुंचा उन्हें एग्ज़ाम रद्द होने की सूचना मिली। अधिकारिक तौर पर अभी पेपर पर रद्द होने के कारण नहीं बताए गए हैं।चर्चा ये भी है की पेपर कहीं लीक हुआ है लेकिन बोर्ड के अधिकारी फिलहाल इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। PSEB के परीक्षा कंट्रोलर जे.एस. मेहरोक ने कहा कि English का पेपर स्थगित कर दिया गया है। यह क्यों हुआ इस बारे बाकी जानकारी बाद में दी जाएगी। जानकारी अनुसार आज की परीक्षा में करीब 3 लाख विद्यार्थियों ने पेपर में बैठना था।
