


चंडीगढ़ (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। खराब मौसम के चलते पहली से साथ में कक्षा तक के विद्यार्थियों की छुट्टियां 21 जनवरी तक बढ़ा दी गई थी, लेकिन अब 23 जनवरी से सरकारी स्कूलों में सभी कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। सिंगल शिफ्ट में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सुबह 9:00 से दोपहर 2.20 बजे तक स्कूल लगेगा। वहीं,पहली शिफ्ट में 6वीं कक्षा से ऊपर की कक्षाओं के लिए समय सुबह 9 से दोपहर 1.15 बजे तक दूसरी शिफ्ट में पहली से 5वीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कूल का समय दोपहर 1:30 से शाम 4.30 बजे तक रहेगा,विभाग की ओर से 23 जनवरी यानि सोमवार से सभी कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। समय परिवर्तन के अनुसार शिक्षकों को भी सुबह आधा घंटा पहले पहुंचना होगा और बच्चों की छुट्टी के बाद 10 मिनट के अंतराल के बाद घर जा सकेंगे। डबल शिफ्ट के शिक्षकों को सुबह 10.40 से शाम 4.40 बजे तक स्कूल में रहना होगा।
