जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) आम नागरिकों की बी पी एल कार्ड (नीले कार्ड) को लेकर आ रही समस्या को लेकर भाजपा के देहाती जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह अमरी व विधानसभा मण्डल 12 जालंधर के अध्यक्ष अमरजीत सिंह गोलडी फ़ूड सप्लाई के डी एफ सी नरिंदर सिंह बराड़ से मिले व नीले कार्डो को बनने में आ रही परेशानीयो से अवगत करवाया I पंजाब दैनिक न्यूज़ से बात करते हुए अमरजीत सिंह अमरी ने बताया कि कई जरूरतमन्द लोग इस कार्ड को बनवाने के लिये दरबदर भटक रहे है परन्तु उनकी कोई सुनवाई नही हो रही हैं जबकि सत्तापक्ष के एमएलए इसका लाभ केवल अपने खास लोगो को एक खास स्टिकर द्वारा दिला रहे है , जबकि इस सुविधा पे सबसे ज्यादा हक़ गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले व्यक्ति का है उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी से अनूरोध किया की इस पर लगाम लगाई जाए व इसकी सुविधा के पॉर्टल को पुनः जल्दी शुरू किया जाये 



वही अमरजीत गोलडी ने कहा कि इसकी पॉर्टल प्रक्रिया के पुनः शुरू होने से ही योग्य लोग इसका लाभ ले सकते है, डी एफ सी नरिंदर सिंह बराड़ ने आश्वासन दिया है कि आ रही समस्याओ को जल्दी हल किया जायेगा
