जालंधर ( पंजाब दैनिक न्यूज़ ) आज पंजाब के कई जिलों में बंद का असर देखने को मिला I गत दिनों वाल्मीक समाज और रविदासिया समाज द्वारा दी गई बंद की कॉल का जब्रदस्त असर रहा। सुबह से ही जालंधर की सारी मार्किट बंद है। यहां तक की पैट्रोल पंप तक बंद कर दिए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र कमिशनरेट पुलिस द्वारा शहर के हर चौक, बाजार में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। बता दें कि वाल्मीक और रविदासिया समाज द्वारा आज के लिए पंजाब बंद की कॉल दी गई थी। लेकिन बीते दिन दोपहर बाद पंजाब बंद की कॉल वापस ले ली गई। लेकिन बीते देर रात वाल्मीक टाइगर फोर्स व रविदासिया समाज के अजय खौसला व जस्सी तल्हण द्वारा स्पष्ट कहा गया कि पंजाब बंद होकर ही रहेगा।बीती रात जारी किए गए वीडियो मैसेज में समाज के प्रतिनिधियों द्वारा पूर्व एजी अनमोल रत्न सिद्धू पर कार्रवाई की मांग की और रोष स्वरूप पंजाब बंद करने के ऐलान किया। समाज के लोगों ने हर वर्ग से सहयोग की अपील की।दिन निकलते ही जालंधर का सारा बाजार बंद ही दिखा। कोई मार्किट, कोई दुकान नहीं खुली। शहर में हर चौक, सड़क, बाजार में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। आज सुबह से ही दुकानदार एक दूसरे को फोन कर दुकान खोलने की बात पूछते रहे, परंतु सभी का जवाब दुकान बंद रखने का ही रहा I जिस कारण लोगों ने दुकान में खोलनी ठीक नहीं समझी और बंद का असर देखने को मिला I प्राप्त जानकारी के अनुसार जालंधर में कुछ क्षेत्रों में दुकानें खोली गई जिससे बंद करवा दिया गया है I
