जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) पंजाब के जिला जालंधर में गत दिनों यूको बैंक में लूट करने वाले 3 आरोपियो को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है परन्तु पुलिस की गिरफ़्त से मुख्य आरोपी गोपी निवासी बस्ती शेख़ अभी भी फरार चल रहा है । आरोपियो के पास से पुलिस ने 7:50 लाख रुपए बरामद कर लिए है। पकड़े गए आरोपियो की पहचान विनय तिवारी,निवासी उत्तम नगर बस्ती शेख, तरुण नाहर पुत्र किशन कुमार निवासी कोट मोहल्ला बस्ती शेख, अजय पाल निहंग निवासी बस्ती शेख उत्तम नगर ओर फ़रार आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र इंद्रजीत निवासी उत्तम नगर बस्ती शेख़ के रूप में हुई है, आरोपियो ने बताया कि लूट की साज़िश अजय पाल के घर में बैठकर रची गई थी जो बाक़ी की लूट की राशि फ़रार गोपी के पास है। पुलिस पुरे मामले की जाँच कर रही है और पुलिस का दावा है के मुख्य आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा I
