जालंधर पंजाब न्यूज़ (मुनीश तोखी ) भारतीय स्टेट बैंक की समृद्धि शाखा ने आज अपनी शाखा में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अपनी शाखा में अपने सम्मानित ग्राहकों को बुलाकर इस अवसर पर चर्चा की । ज्ञात हो कि भारत सरकार ने आजादी के 75वे वर्ष के पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहीं है।इस उपलक्ष्य में समृद्धि शाखा में ग्राहकों को बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और अमृत महोत्सव पर अपने घरों में भारत का राष्ट्रीय झंडा लगाने के लिए उपलब्ध भी कराया और हर घर तिरंगा मिशन में सबको भागीदार बनाने को प्रेरित भी किया।बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधिका अनुपमा शर्मा ने सभी ग्राहकों को धन्यवाद किया और सबको आजादी के अमृत महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया।इस अवसर पर समृद्धि शाखा के पवन बस्सी ,श्री नरोत्तम,धर्मपाल सिंह, श्रीमती ममता और एस बी आई वेल्थ के श्रीं राकेश , गगनदीप, जतिंदर कौर ने हिस्सा लिया।जबकि बैंक के सम्मानित ग्राहकों मे रविंदर धीर विजय धीर संदीप गांधी अविनाश शाही अरुण ओबरॉय रमन कपूर रेखा अरोड़ा राम अवतार बंगा कमल कुमार अश्वनी धीमान रमेश बत्रा विनोद गुप्ता मेला सिंह मोहित सरीन सहित अन्य लोग उपस्थित थे I
