

जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) जालंधर के डीसी घनश्याम थोड़ी ने जिले में विदेश भेजने वाले व सेटल करने की आड़ में भोले भाले लोगों को ठगी मारने वाले ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ पिछले लंबे समय से एक्शन लिया जा रहा है,इसी कड़ी के अंतर्गत पंजाब सरकार से वीजा कंस्लटैंट यानि वीजा परामर्श केटेगरी का लाइसैंस लेकर लाखों रुपए की वीजा डील करने वाली ट्रैवल एजैंसी आर्यन्स एकैडमी एक बार फिर विवादों में लौट आई है। विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप झेल रहे आर्यन एकेडमी के संचालक अनिल शर्मा को एडीसी के सामने लिखित झूठ बोलना आज महंगा पड़ गया। जिलाधीश ने आर्यन एकैडमी का लाइसेंस अगले आदेशों तक रद्द कर दिया है।मिली जानकारी के मुताबिक आर्यन एकेडमी के संचालक अनिल शर्मा ने एक विज्ञापन जारी किया था। जिसमें उसने जिस दफ्तर के पते पर यह विज्ञापन जारी किया था उस दफ्तर का उसके पास लाइसेंस नहीं था, जबकि जिस दफ्तर का उसके पास लाइसेंस है उसका पता कुछ ओर था। इस मामले को लेकर डीसी की ओर संचालक अनिल शर्मा को जवाब तलब के लिए बुलाया गया। जिसका वह तसल्ली बख्श जवाब एडीसी को दे नहीं पाए। इसी वजह से डीसी ने आर्यन डमी एकैडमी का लाइसेंस रद्द कर दिया । वहीं दूसरी ओर बस स्टैंड के निकट रंजीत नगर में ट्रैवल एजेंसी का दफ्तर चलाने वाली RS ग्लोबल इमिग्रेशन कंपनी पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने आरएस ग्लोबल कंपनी के मालिक सुख चैन सिंह राही के शोकाज नोटिस जारी कर दिया है। दरअसल, सुख चैन सिंह राही के पास ट्रेवल एजेंसी और कंसल्टेंसी का लाईसेंस है। कंपनी के मालिक राही ने बिना IELTS का लाइसेंस हासिल किए ही IELTS प्रशिक्षण देने का प्रचार शुरू कर दिया जबकि इसके लिए अलग से लाइसेंस फीस देकर अनुमति लेकर काम करने का प्रावधान है। इस वजह से प्रशासन ने शोकाज यानि कारण बताओ नोटिस जारी किया है। गौरतलब है इससे पहले भी RS ग्लोबल के सुख चैन सिंह राही के खिलाफ एक कांग्रेसी नेता जो कि अभी बीजेपी में शामिल हो गए है द्वारा मोर्चा खोला गया था, जिसका बाद में राजीनामा होने के बाद फिर यह फैसला जारी रहा I RS ग्लोबल के सुख चैन सिंह राही के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की गई थी परंतु उक्त नेता द्वारा बीच में डालकर राजीनामा करवा दिया गया था, लॉकडाउन के दौरान भी RS ग्लोबल के सुख चैन सिंह राही के सी खिलाफ पुलिस शिकायत हुई थी I

