जालंधर 11 मई पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीश तोखी ) डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के 12 सदस्यीय डेलिगेट ने गुजरात में होने जा रहे 2022 विधानसभा चुनावों के महत्वपूर्ण मुद्दे पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान राजिन्द्र गिल से पार्टी मुख्यालय में विशेष बैठक की व उन्हें पार्टी की वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया l पंजाब दैनिक न्यूज़ से बात करते हुए राजेन्द्र गिल ने बताया की बैठक में गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत रणनीति तैयार की गई व पार्टी उम्मीदवारों की सूचि पर विचार-विमर्श किया गया l श्री गिल ने बताया की गुजरात में डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी 2012 से चुनावों में हिस्सा लेती रही है व 2022 विधानसभा चुनावों हेतु पार्टी के गुजरात से चुनाव प्रभारी जीवनभाई परमार द्वारा पार्टी को मज़बूत करने हेतु कड़ी मेहनत की गई है l श्री गिल ने बताया की पार्टी के गुजरात यूनिट द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत उम्मीदवारों की सूचियां जल्द ही पार्टी मुख्यालय को भेज दी जाएगी l उन्होंने बताया की 2022 गुजरात चुनावों को लेकर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है जिसका अनुमान पार्टी की सदस्यता संख्या से सहज ही लगाया जा सकता है l पार्टी प्रधान ने बताया की पंजाब में संगरुर उप-चुनाव को लेकर भी पार्टी जल्द ही बड़ी घोषणा कर सकती है l उन्होंने कहा की संगरुर उप-चुनाव को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं से बातचीत व बैठकों का दौर जारी है l उन्होंने संगरुर सीट से संबंधित पार्टी वर्करों से फिलहाल राजनीतिक स्तर से ऊपर उठ कर दलित व वाल्मिकी समाज़ के उत्थान के लिए काम करने वाले उम्मीदवार को सफल बनाने के लिए कमर कसने की अपील की है l गुजरात से आए डेलिगेट में जीवन लाल परमार राष्ट्रीय उपप्रधान,अर्जुन भाई वाघेला राष्ट्रीय सचिव ,राजेश सोलंकी राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष, सविता सोलंकी राष्ट्रीय महिला सचिव, मीनाबेन वाघेला अहमदाबाद महिला अध्यक्ष, राजेश वाघेला , उर्मिला सोलंकी ,शिवानी, उत्सव सोलंकी विश्व आदि शामिल थे l