

जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीश तोखी ) स्थानीय सतयुग दर्शन स्पोर्ट्स एकेडमी में पंजाब स्टेट चैस एसोसिएशन के कपूरथला विंग द्वारा अंडर 7 ( लड़के और लड़कियों का ) टूर्नामेंट करवाया गया जिसमे विशेष रूप से जालंधर इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान जॉय मलिक को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। कपूरथला विंग के प्रधान राजेश बत्रा और पंजाब प्रधान मनीश थापर द्वारा बताया गया कि इस टूर्नामेंट में जीतने वाले 2 लड़के एवम 2 लड़कियां 15 जुलाई को उदयपुर ( राजस्थान ) में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे। फगवाड़ा गेट इलेक्ट्रिक एसोसिएशन ने स्पोर्ट्स एकेडमी को अपनी और से चैक भेंट किया। जनरल सेक्रेटरी राकेश कपूर ने कहा कि उनकी एसोसिएशन केवल चैस ही नहीं अपितु बच्चों और युवाओं को विभिन्न विभिन्न खेलों में सहयोग करने के लिए हमेशा ही अग्रसर रहती है। इस मौके पर फगवाड़ा गेट इलेक्ट्रिक एसोसिएशन की और से कैशियर गगन छाबड़ा, चीफ एडमिनिस्ट्रेटर संजीव तलवार और सुरेश गुप्ता जी भी उपस्थित थे। एकेडमी के सुमित कपूर जी ने आए हुए सभी विशेष अतिथियों का आभार व्यक्त किया। स्टेट प्रेसिडेंट मनीष थापर ने प्रधान जॉय मलिक और उनके साथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।
