

जालंधर ( पंजाब दैनिक न्यूज़ ) आज का इंसान पैसों के लिए इतना अंधा हो गया है कि वह अपने बच्चों,घर को भी छोड़ कर जा सकता है I ऐसा ही एक मामला जालंधर के अर्बन एस्टेट फेस 2 देखने को मिला है I प्राप्त जानकारी के अनुसार रूबी देवी उम्र करीब 40 साल जिसकी शादी लगभग 22 साल पहले हुई थी और 3 बच्चे है गत दिनों अपने घर से 9 लाख की नगदी,लाखों के और गहने घर के कागजात मोबइल फ़ोन नो.(6284510944) व रजिस्टरियो के साथ साथ अन्य अन्य दस्तावेज भी साथ ले गई है I पंजाब दैनिक न्यूज़ से बात करते हैं पीड़ित के पति ने बताया कि उसकी पत्नी रूबी देवी पिछले काफी दिनों से तांत्रिक मूलचंद की संगति में पड़ गई थी I तांत्रिक मूलचंद द्वारा ही उसकी पत्नी को घर से भागने के लिए उकसाया गया है I जानकारी देते हुए रूबी के पति ने बताया कि उन्हें उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि तांत्रिक मूलचंद ने ही उन्हें किसी गोपनीय स्थान पर रखा हुआ है I उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि तांत्रिक मूलचंद पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि उनकी पत्नी घर आकर बच्चों को संभाल सके I इसकी सूचना थाना नं. 7 की पुलिस को दे दी गई है I इस संदर्भ में आईओ एएसआई मोहिंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि टेक्निकल तौर पर जाँच की जा रही है और जल्द ही इस पूरे मामले से पर्दा उठाया जाए I पीड़ित परिवार ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द इंसाफ दिलाया जाए I
