मानसा (पंजाब दैनिक न्यूज़) पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे आखिर कौन है इस संबंध में मानसा के SSP गौरव तूरा ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बरार ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. SSP ने बताया कि 3 गाड़ियों ने मूसेवाला की थार को आकर रोका था.
गाड़ी खुद सिद्धू मूसेवाला ही चला रहे थे. जिन गाड़ियों ने मूसेवाला की गाड़ी को घेरा उसमें एक ऑल्टो, बुलैरो और स्कॉर्पियो बताई जा रही है. पुलिस ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई और लकी पटियाल की गैंगवार के चलते मूसेवाला की हत्या हुई है. लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी गोल्डी बरार ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है.
क्यों पुलिस को है गैंगवार का शक
2021 में विक्की मिददुखेड़ा की हत्या कर दी गयी. इस हत्याकांड में शामिल तीन बदमाशों को हाल ही मे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़ा था. गिरफ्तार बदमाशो के नाम शार्प शूटर सज्जन सिंह उर्फ भोलू, अनिल कुमार उर्फ लट्ठ और अजय कुमार उर्फ सन्नी कौशल शामिल थे, जिन्हें पंजाब पुलिस ने तिहाड़ जेल से रिमांड पर लिया था.
