(पंजाब दैनिक न्यूज़ ) कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव की मौजूदगी में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. इस दौरान कपिल सिब्बल ने कहा कि 16 मई को मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि मैनें निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा के लिए नामांकन भरा है. कपिल सिब्बल ने अखिलेश यादव का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने मेरा समर्थन किया, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं. साथ ही उन्होंने आजम ख़ान के प्रति भी आभार प्रकट किया. वहीं कपिल सिब्बल ने कहा कि मैं चाहता हूं कि सब एक हों और एक मजबूत विपक्ष बनकर मोदी सरकार का विरोध कर सकें. उन्होंने कहा किहम चाहते हैं कि 2024 में ऐसा माहौल बने कि मोदी सरकार की जो खामियां हैं, उसे जनता तक पहुंचाया जा सकें.मैं समझता हूं कि जब एक निर्दलीय की आवाज उठेगी तो लोगों को ऐसा लगेगा कि वे किसी पार्टी से नहीं जुड़े हुए हैं. हम विपक्ष में रहकर गठबंधन बनाना चाहते हैं ताकि हम मोदी सरकार का विरोध कर सकें.
समाजवादी पार्टी के समर्थन से जाएंगे राज्यसभा
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि सपा की तरफ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने राज्यसभा की सदस्यता के लिए नामंकन किया है. वह समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा जा रहे हैं. सपा की तरफ से पहला नामंकन हुआ है. अखिलेश यादव ने कहा कि राज्यसभा के लिए दो अन्य लोगों के नाम बहुत ज़ल्द घोषित हो जाएंगे. बता दें कि अभी तक राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के पांच सदस्य हैं. इसमें कुंवर रेवती रमन सिंह, विशंभर प्रसाद निषाद और चौधरी सुखराम सिंह यादव का कार्यकाल 4 जुलाई को खत्म हो रहा है,अखिलेश यादव ने कहा- कपिल सिब्बल सपा के समर्थन से राज्यसभा जा रहे हैं, अभी पहला नामांकन हुआ है, पार्टी की तरफ से दो लोग और राज्यसभा जा सकते हैं, बहुत जल्दी उनका भी नॉमिनेशन हो जाएगा।
