जालंधर छावनी (पंजाब दैनिक न्यूज़) समूह टांक क्षत्रिय सभा जालंधर छावनी की ओर से गुरद्वारा श्री गुरु सिंह सभा (रजि.) जालंधर छावनी में शिरोमणि भगत नामदेव जी के परलोक गमन दिवस के सम्बन्ध मे एक मीटिंग करवाई गई जिसमें शिरोमणि भगत नामदेव जी के परलोक गमन दिवस जोकि 15 जनवरी दिन रविवार को है,सम्बन्ध मे विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर प्रधान डा. संजीव कुमार,राज कुमार बसरा, जसविंदर सिंह,सतपाल सिंह बेदी,कंवलजीत सिंह,नरोत्तम सिंह,हरजीत सिंह,करण फरमाहा,गुरदर्शन सिंह गोला, अनमोल सिंह,सिमरनजीत सिंह, चरणजीत सिंह, ग्रंथी कुलदीप सिंह भी उपस्थित थे।