







जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) पंजाब के जिला जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है देर रात पुलिस थानां न: 2 के अंतर्गत आते कपूरथला चौक के नजदीक गोली चलने इलाके में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार लुटेरों ने पहले कपूरथला चौक के पास पान, सिगरेट बीड़ी की दुकान पर बैठे दुकान के मालिक और पास खड़े व्यक्ति को रिवाल्वर के बल पर धमकाया और फिर हवाई फायर कर गोली चला उससे पैसे छीन फरार हो गए।इस घटना की जानकारी देते हुए दुकान के मालिक अकरम ने बताया कि वह दुकान पर बैठा था इतने में ही 3 बाइक सवार लुटेरे उसके पास आए और पहले उसे बोलने लगे कि तुम्हारे पास गांजा है और बाद में उसे डरा कर हवाई फायर किया व उससे 3 हजार रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया व इलाके के थानां में को गोली चलने की सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना न: 2 के प्रभारी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे व मामले की जांच में जुट गए व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि गोली चलाने वाले व्यक्तियों का पता चल सके। आप को बता दे गोली चलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को एक गोली का खोल मिला है,वहीं दूसरी तरफ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है थाना न: 2 के प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि घटनास्थल के लगे आसपास सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है और जल्द ही वारदात को अंजाम देने वालों को पकड़ लिया जाएगा। दुकान मालिक ने अकरम ने बताया की उस मोटरसाइकिल पर किसी प्रकार का नंबर नहीं लिखा था,जिस वजह से वह उनका मोटरसाइकिल नंबर नहीं नोट कर सके,पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे I










