


जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीश तोखी ) पंजाब की आम जनता ने बड़ी उम्मीदों से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार को चुना था परंतु जब से आम आदमी की सरकार आई है तब से पंजाब भर में अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियों का काम रुकने का नाम ही नहीं ले रहा I जालंधर केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के रामा मंडी क्षेत्र में पिछले कुछ समय से अवैध निर्माण जोरो पर है,जहां नगर निगम के बिल्डिंग विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं निगम अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.अधिकारी जहां भी जाते हैं राजनीतिक नेताओं के डर से कार्रवाई नहीं कर पाते, गौरतलब है कि यही हाल पिछली सरकारों में रहा है,जालंधर निगम बिल्डिंग विभाग की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं किए जानेपर लोगों में भारी रोष है.निर्माण को इतनी तेजी के साथ करवाया जाता है कि कुछ ही दिनों में उसे पूर्ण रूप में दिया जाता है, रामा मंडी ढिलवां चौक से तल्लण रोड रोड सुरजीत पैलेस के साथ एक बहु मंजिला बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुकी है, इसके पास ही एक नई दुकान बननी शुरू हो गई है इसका काम जोरों पर चल रहा है और रामा मंडी के खैरा पेट्रोल पंप के ठीक सामने ढिलवां चौक के पास प्रेम आयरन स्टोर के साथ एक व्यक्ति नियमों का घोर उल्लंघन करते हुए एक अवैध दुकान का निर्माण इतने जोरो से किया गया है कि कुछ ही दिन में उसके लेंटर भी डाल दिया गया है,नियमानुसार अनुसार दुकान बनाने के लिए 16 फुट जगह छोड़नी होती है परंतु उस व्यक्ति द्वारा 1 इंच जगह भी नहीं छोड़ी गई और दुकान बना कर तैयार कर दी गई है, सूत्रों की माने तो निगम अधिकारियों वहा बार-बार आते हैं परंतु काम रुकवाने में असमर्थ नजर आए, जालंधर के रामा मंडी के राजनेताओं के कहने पर बिल्डिंग विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से यह अवैध निर्माण जोरो पर पूर्ण हो चुके हैं जा जल्द पूरे होने जा रहे हैं, इसे देखते हुए आम लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है, जिसका खामियाजा आने वाले निगम चुनाव में भुगतना पड़ सकता है I राजनेताओं द्वारा ऐसे निर्माण करवाना रामा मंडी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है I नगर निगम बिल्डिंग विभाग के उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई परंतु उनकी तरफ से भी कोई कार्रवाई ना करना उन्हें संदेह के घेरे मे लाता है, अब देखना होगा कि आने वाले समय में इन बिल्डिंगों पर कोई कार्रवाई होती है जा यह बनकर तैयार हो जाती हैं I

