नकोदर (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) पंजाब में हत्या होना अब आम बात हो गई है,ऐसा ही एक मामला नकोदर से गोली मारकर कपड़ा कारोबारी की हत्या कर देने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार कपड़ा कारोबारी भूपिंदर सिंह उर्फ टिम्मी चावला निवासी आदर्श कॉलोनी,नकोदर को पिछले दिनों व्हाट्सअप काल कर करीब 20. से 30 लाख की फिरौती मांगी गई थी जिसकी शिकायत भी पुलिस को दर्ज करवाई गई थी।जानकारी के मुताबिक कपड़ा व्यापारी भूपिन्द्र सिंह उर्फ टिम्मी चावला नकोदर को पिछले कुछ दिनों से गैंगस्टरों द्वारा 50 लाख रूपए की फिरौती के लिए धमकाया जा रहा था।इस संबंधी पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस द्वारा केस दर्ज कर जाच की जा रही थी । आज शाम कपड़ा कारोबारी टिम्मी चावला को उसकी दुकान के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावर 3 थे और उन्होने दुकान के बाहर निकलते ही टिम्मी चावला पर फायरिंग कर दी। टिम्मी चावला की मृत्यु हो गई है और और गनमैन को गोली लगी है I
