







मंडी (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) मंडी जिले के उपमंडल करसोग से करीब 25 किलोमीटर दूर पांगणा के निकट शाना-माना सड़क पर देर रात मारुति कार के गहरी खाई में लुढ़कने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ये दोनों आपस में रिश्तेदार थे। हादसे में एक अन्य गंभीर हुआ है। उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है। मृतकों की पहचान संतराम (38) पुत्र सोहन लाल गांव चमोला तथा जयंती (40) पुत्र सेवादास गांव शाना के रूप में हुई है।गंभीर रूप से जख्मी तीसरे घायल व्यक्ति का नाम नंदलाल पुत्र कलीराम है। यह भी शाना गांव का रहने वाला है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। जानकारी के अनुसार कार में सवार तीन लोग करसोग की तरफ से अपने घर पांगणा की ओर जा रहे थे कि पांगणा के समीप शाना जाने वाली सड़क पर देर रात कार गहरी खाई में लुढ़क गई। इनमें दो आपस में रिश्तेदार थे, जबकि तीसरा भी उनके गांव का ही था। तीनों के घर की दूरी वहां से मात्र 50 मीटर थी। अचानक कार से चालक का नियंत्रण छूट गया और यह कार गहरी खाई में जा गिरी I आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान गंभीर रूप से घायलों को नागरिक अस्पताल करसोग लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस द्वारा जांच कर चहादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।










