जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) पंजाब के जिला जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है I नगर निगम के कमिश्नर अभिजीत कपलीश ने देर शाम बड़ा एक्शन लिया। नए कमिश्नर अभिजीत कपलीश ने आखिरकार कांग्रेस के पूर्व विधायक के खासमखास की तीन कामर्शिय़ल इमारतों को सील करवा दिया। ये वे तीनों इमारतें हैं, जिन्हें निगम टीम ने 10 अक्तूबर को सील किया, लेकिन दुकानदारों ने अगले ही दिन सील तोड़ दी थी।प्रताप बाग के बाग के स्थित राघव ट्रेडिंग, प्रकाश ट्रेडिंग और गुरमीत ट्रेडिंग की दुकानों को नगर निगम की टीम ने फिर से सील कर दिया है। इन दुकानों को 10 अक्तूबर को सील किया गया था, लेकिन अगले ही दिन दुकानदारों ने सरकारी सील तोड़कर दुकानें खोल ली थी। इसके बाद एटीपी ने इन दुकानों को सील करने और दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कमिश्नर से इजाजत मांगी थी।इस दौरान कमिश्नर रहे दविंदर सिंह ने इजाजत नहीं दी। अब दविंदर सिंह के तबादले के बाद नए कमिश्नर अभिजीत कपलीश ने इन दुकानों को सील करने की इजाजत दे दी। जिससे करीब 40 दिन बाद इन तीनों दुकानों को निगम ने फिर से सील कर दिया। यही नहीं, कमिश्नर अभिजीत कपलीश ने निगम की सील तोड़ने को लेकर राघव ट्रेडिंग, प्रकाश ट्रेडिंग और गुरमीत ट्रेडिंग के मालिकों के खिलाफ FIR दर्द करने के आदेश दिए हैं Iनगर निगम की टीम ने इसके अलावा मंडी रोड पर माता रानी चौक के पास कविता जिंदल के शोरूम को भी सील कर दिया है। इस इमारत को नगर निगम ने तीसरी बार सील किया गया। इससे पहले ये इमारत दो बार सील की जा चुकी है। लेकिन हर बार इमारत के मालिक इसकी सील तोड़ देते हैं I अब देखना होगा कि इसके बाद निगम कमिश्नर क्या एक्शन लेते हैं I
