फिल्लौर (पंजाब दैनिक न्यूज़) पंजाब के जिला जालंधर के फ्लोर से बड़ी खबर सामने आ रही है I पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान और पूर्व सांसद मेंबर मोहिंदर सिंह के.पी अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी उनकी गाड़ी की ट्रैक्टर के साथ टक्कर हो गई। इस टक्कर में कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ है। पर उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।जैसे ही उनकी गाड़ी नूरमहल रोड प्रीतम पैलेस की तरफ जाने लगी तो उनकी कार के आगे पुलिस पायलट की गाड़ी चल रही थी। इसी दौरान एक तरफ से ट्रैक्टर ट्राली आई, जिसने केपी की गाड़ी को टक्कर मार दी। घटना देखने वालों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं ट्रक्टर ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।
