जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) पंजाब के जिला जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है I थाना रामामंडी के अधीन आती पुलिस चौकी दकोहा पूर्व इंचार्ज पर एक निजी स्कूल में हुई चोरी के मामले में लाखों के गबन करने के मामले में मामला दर्ज किए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है, जिसकी पुष्टि पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू तथा डीसीपी जगमोहन सिंह द्वारा भी की गई है। चोरी के इस मामले में लाखों रुपये गबन किए जाने के मामले में पूर्व चौकी इंचार्ज को गिरफ्तार किए जाने के सम्बन्ध में जब उक्त अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल चौकी इंचार्ज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है तथा अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं की गई है परन्तु इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में सत्ताधारी पार्टी के एक नेता का नाम भी खुलकर सामने आ रहा था जिसको बचाने के लिए बीते 2 दिन से नेताओं द्वारा जोड़तोड़ किया जा रहा था, जिसके बाद आज बहुत ही मशक्कत के बाद चौकी इंचार्ज के खिलाफ मामला दर्ज करके उसको पूछताछ की आड़ में छोड़ दिया गया बताया जा रहा है। सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि चोरी के मामले में जिस चोर को पकड़ा गया था उसने इस संबंधी पुलिस को प्रोडक्शन वारंट दौरान इस चोरी सम्बन्धी खुलासा किया था, जिसमें उसने बताया था कि उसने स्कूल से लाखों रुपये चुराए थे तथा 4 लाख का वह सामान खरीद चुका था। सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि पुलिस अधिकारियों को इस मामले की भनक लगते ही उनके द्वारा थाना प्रभारी तथा चौकी इंचार्ज को लाईन हाजिर भी कर दिया गया था। यह भी जानकारी मिली है कि पूर्व चौकी इंचार्ज को आज सीआईए स्टाफ के अधिकारी अपने साथ सीआईए स्टाफ ले आये थे जहां पर पुलिस अधिकारियों द्वारा उससे पूछताछ की गई थी जिसके बाद पूर्व चौकी इंचार्ज को के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करने के बाद उसको छोड़ दिया गया है। पुलिस अधिकारी की मानें तो जल्द ही पूरे मामले पर्दा उठ जाएगा I
