नई दिल्ली (पंजाब दैनिक न्यूज़) Petrol Price Diesel Rate Today 29 March 2022: देश में पेट्रोल और डीजल के दाम एक बार फिर आउट ऑफ कंट्रोल होते दिखाई दे रहे हैं. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में नरमी के बीच राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. भारतीय तेल कंपनियों ने आज (मंगलवार), 29 मार्च को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है.
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम करीब 26 फीसदी तक घट चुके हैं. इसके बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार महंगाई की आग भड़क रही है. 22 मार्च से अब यानी 8 दिन में 7 बार तेल कंपनियों ने वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं.
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत शतक पार
भारतीय तेल कंपनियों के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में आज यानी 29 मार्च सुबह छह बजे से पेट्रोल 80 पैसे तो डीजल 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये पार पहुंच गई है. पेट्रोल में अब पेट्रोल 100.21 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 91.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बता दें कि इंडियन ऑयल कंपनियों ने एक दिन पहले यानी सोमवार को पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे और डीजल में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था. पिछले आठ दिन में सातवीं बार तेल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है.
मुंबई में 115 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 29 मार्च 2022 को पेट्रोल का रेट 115.04 रुपये प्रति लीटर जा पहुंचा है. जबकि डीजल की कीमत 99.25 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. दिल्ली समेत सभी प्रमुख महानगरों में अब पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है.
बालाघाट में 114 रुपये के पार पेट्रोल
मध्य प्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल के दाम 114.78₹ प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव ₹97.95 प्रति लीटर पहुंच चुका है.
महानगरों में आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट?
शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 100.21 91.47
मुंबई 115.04 99.25
कोलकाता 109.68 94.62
चेन्नई 105.94 96.00
इंटरनेशनल मार्केट में रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच फरवरी में कच्चे तेल के दाम 130 डॉलर प्रति बैरल के उच्चतम स्तर से गिरकर अब 103 डॉलर तक आ गए हैं, लेकिन इस बीच राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के भाव में भारी उछाल आ रहा है. एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अभी कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने वाला नहीं हैं.
