नई दिल्ली ( पंजाब दैनिक न्यूज़ ) SMS आरसी में दर्ज मोबाइल नंबर पर पहुंचेगा और उसमें चालान का पूरा ब्योरा होगा। साथ ही ओवर स्पीड में गाड़ी चलाने के लिए 2 हजार रुपये जुर्माना का भुगतान करने के लिए आनलाइन लिक भी रहेगा।बिना नंबर वाली गाड़ी अथवा पंजीकृत नंबर आनलाइन नहीं दिखने पर उसे अगले पांच किलोमीटर पर बने ट्रैफिक बूथ पर रोक ली जाएगी।
इसके लिए अंबाला पुलिस अधीक्षक की तरफ से ओवर स्पीड गाड़ियों का SMS चालान के लिए उपयुक्त एप व साफ्टवेयर कंट्रोल रूम के कंप्यूटर पर डाउनलोड करने की मंजूरी मांगी गई है। पड़ाव थाने के निकट डीआरएम आफिस कट और शहर के मंजी साहिब गुरुद्वारा के निकट कैमरे का ट्रायल भी हो चुका है।
आई जी करनाल कर रहे मानीटरिग
हरियाणा ट्रैफिक की आइजी राजश्री के निर्देश पर ट्रैफिक की तकनीकी टीम कंट्रोल रूम से लेकर एनएच वन पर डीआरएम कट और शहर के मंजी साहिब गुरुद्वारे के निकट लगे कैमरे को चेक कर चुकी है। रिपोर्ट के साथ मंजूरी के लिए पंचकूला मुख्यालय फाइल भेज दी गई है
चोरी की गाड़ियां ट्रेस करने को बना कंट्रोल रूम
शहर के जग्गी सिटी के निकट अंबाला-जालंधर व चंडीगढ़ कट पर अंबाला पुलिस ने खास तौर पर कंट्रोल रूम बनाया है। इस कंट्रोल रूम से हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे को जोड़ा गया है। इसका उद्देश्य है कि अगर कोई चोरी करके गाड़ी यहां से गुजर रही है तो उसकी फुटेज कैमरे में कैद किया जा सके।
