( पंजाब दैनिक न्यूज़ ) उत्तराखंड के चंपावत जिले में सुखीडांग डांडामिनार मार्ग पर सोमवार देर रात एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार 14 बारातियों की मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए.पुलिस ने बताया कि खाई से 5 शवों को बाहर निकाला जा चुका है जानकारी के अनुसार देर रात 10:00 बजे हुए हादसे की सूचना मध्यरात्रि के बाद 3:00 बजे मिल पाई जिसके बाद तलाशी एवं बचाव टीमों को मौके पर भेजा गया हादसे के वक्त गाड़ी टनकपुर में विवाह समारोह से डांडा ककनाई जा रही थी.
