जालंधर कैंट (पंजाब दैनिक न्यूज़) जालंधर कैंट हल्के मे जगबीर बराड़ लोगो की पहली पसंद बने हुए है | शहरों के मुकाबले गावों मे बराड़ को मिल रहा दिल खोल कर समर्थन | बराड़ की हर एक गावों की मीटिंग रैली का रूप धारण कर रही है | इन मीटिंगो को देख मौजूदा विधायक परगट सिंह के खेमे मे हलचल मची हुई दिखाई पड़ रही है | इन्ही दिनों मे देखने को मिला है जहाँ मीठापुर और संसारपुर मे परगट सिंह को विरोध का सामना करना पड़ा वही इन्ही गावों मे जगबीर सिंह बराड़ को खुले दिल से लोगो का साथ मिल रहा है | गावों मे तो लोग बराड़ के हक मे दहाड़ भी लगा रहे है |
