जालंधर कैंट (पंजाब दैनिक न्यूज़) पंजाब भर में चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं, चुनाव प्रचार में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी जा रही I उम्मीदवार द्वारा चुनाव प्रचार के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है I वही भाजपा के जालंधर कैंट से उम्मीदवार सर्बजीत सिंह मक्कड़ चुनाव प्रचार तेज कर दिया है I प्रचार के दौरान उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है I समर्थन देते हुए लोगों का कहना है कि पिछले 5 वर्षों के दौरान सर्बजीत सिंह मक्कड़ लोगों की हर दुख तकलीफ में उनका साथ दिया है I इलाका निवासियों का कहना है कि बुजुर्गों से लेकर युवा व महिलाएं भाजपा को ही मतदान करेंगे और भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाएंगे। जबसे मक्कड़ ने भाजपा का दामन थामा और पार्टी हाई कमान ने उन्हें उनका बनता सम्मान भी दिया। अब छावनी हल्का उन्हें विकास हेतु मौका भी अवश्य देंगे।कैंट के मौजूदा विधायक परगट सिंह 5 साल तो जालंधर कैंट में किसी से मिले नहीं तो अब किसी मुंह से वोट मांग रहे है क्योंकि विधायक व मंत्री रहते वह कभी कैंट हलके में आए नहीं,विकास की तो बात बहुत दूर है I लोगों का मानना है कि परगट सिर्फ दूसरों को कोस सकते है। लेकिन खुद कुछ नहीं कर के दिखाया, जिसका खामियाजा इन विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा I अब लोगो ने मन बना लिया है कि भाजपा की सर्बजीत सिंह मक्कड़ भारी मतों से जीता कर विधायक बनाना है, विधायक बनने के बाद मंत्री, जिससे कि जालंधर कैंट हलके का विकास हो सके I
