(पंजाब दैनिक न्यूज़)केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 के लिए अपने बजट (Union Budget 2022) भाषण में कहा कि भारत अगले तीन साल में 400 नई और ऊर्जा की दृष्टि से किफायती वंदे भारत रेलगाड़ियों का निर्माण करेगा. रेल क्षेत्र ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ भी विकसित करेगा, जिससे स्थानीय उत्पादों को रेलवे के जरिए ढुलाई का लाभ मिलेगा.उन्होंने बताया कि बजट (Union Budget 2022) में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, संयुक्त उद्यमों और विशेष उद्देश्य वाले वाहनों में निवेश के लिए 38 हजार 686.59 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. रॉलिंग स्टॉक विकसित करने के लिए 7,977 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है, जिससे रेलवे में नए अत्याधुनिक कोच और प्रौद्योगिकी लाने में मदद मिलेगी.रेल मंत्री ने बताया कि इस बार के बजट (Union Budget 2022) में समर्पित माल ढुलाई कॉरिडोर (DFC) के लिए 15710.14 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. परिचालन और रखरखाव के लिए रेलवे इन परिसम्पत्तियों को मुद्रीकृत करेगी. पटरियों के नवीनीकरण के लिए बजट में 1 लाख 3 हजार 335.47 करोड़, गेज परिवर्तन के लिए 2850 करोड़ और दोहरीकरण के लिए 12 हजार 108 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. वहीं नई लाइन डालने के लिए भी 25 हजार 243 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन घोषणाओं का स्वागत करते हुए कहा कि डाक और रेलवे के एकीकरण से दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बेहतर लॉजिस्टिक समाधान मिलेगा. उन्होंने कहा कि रेलवे छोटे किसानों और उद्यमियों के लिए नए उत्पारेल मंत्रालय को 1 लाख 40 हजार 367.13 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो पिछले वित्त वर्ष के संशोधित आंकड़ों की तुलना में 20,311 करोड़ रुपये अधिक है.रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को संसद में पेश हुए बजट (Union Budget 2022) की सराहना की है.
रेल मंत्री ने कहा कि बजट में कई ऐसे प्रावधान किए गए हैं, जिससे रेलवे को वर्ल्ड लेवल का बनाने में बड़ी मदद मिलेगी.बजट के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘रेलवे में 1 लाख 37 हजार करोड़ रुपये का पूंजी निवेश रखा गया है. रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड करने के लिए 12 हजार करोड़ ही अप्रूव किए जा चुके हैं. वंदे भारत ट्रेन का वर्जन- 1 पहले आ चुका है. हम अब वर्जन-2 को लाने की तैयारी कर रहे हैं. इसका प्रोडक्शन शुरू हो चुका है.’
