(पंजाब दैनिक न्यूज़) पंजाब विधान सभा चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को पंजाब दौरे पर पहुंचे. इस दौरान जालंधर से उन्होंने एक वर्चुअल रैली ‘पंजाब फतह’ को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने पार्टी के उम्मीदवारों के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे और मत्था टेका. निर्वाचन आयोग द्वारा आठ जनवरी को चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पंजाब की ये उनकी पहली यात्रा थी.पंजाब में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी ने जालंधर के मीठापुर में एक डिजिटल रैली को संबोधित किया. वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब में आपको कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा दिखाई देगी. आप सबने देश को 10 साल के लिए प्रधानमंत्री दिया ,मनमोहन सिंह सिर्फ एक व्यक्ति नही एक सोच हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब का चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं है ये पंजाब के भविष्य का सवाल है.उन्होंने आगे कहा कि हमारे लिए पंजाब 1 सिंबल है, एक चिन्ह है. ये सिर्फ प्रदेश नहीं ये एक विचारधारा, सोच है भाईचारा है. पंजाब में लीड करने के विषय में उन्होंने कहा कि ‘गाड़ी में चन्नी और सिद्धू ने मुझे कहा कि कौन पंजाब में लीड करेगा ये बड़ा सवाल है और दोनों ने मुझे कहा कि दो लोग लीड नहीं कर सकते. तो जो भी लीड करेगा ,दूसरा व्यक्ति कसम खा कर अपनी पूरी शक्ति लगा देगा.’
राहुल गांधी ने कहा कि ‘मैंने सोचा कि दोनों के दिल मे कांग्रेस पार्टी की सोच है. ये एक विचारधारा है जिसने अंग्रेजों को हरा कर इस देश को बनाया है और इस विचारधारा में हम सब एक हैं. जैसे कहा जाता है कि पंजाब 5 नदियों का राज्य है और ये 5 नदियां एक नदी से आती है और समुंदर में मिल जाती है.’सीएम चेहरे को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर पंजाब की जनता चाहती है, तो हम मुख्यमंत्री का चेहरा देंगे. लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इसके लिए राय-मशवरा करके ये फैसला लिया जाएगा.
