जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) विधानसभा जालंधर कैंट श्रेत्र से अकाली बसपा के सांझे उम्मीदवार जगबीर सिंह बराड़ को चुनाव प्रचार के दौरान हर गांव, मोहल्ले में लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है और यही प्यार जगबीर सिंह बराड़ की जीत का कारण बनेगा। उक्त विचार अकाली नेता व पूर्व सरपंच सुरिन्द्र सिंह मिन्हास ने चुनाव प्रचार दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होने कहा कि जगबीर सिंह बराड़ का काफिला जिस गांव , मोहल्ले में प्रचार करने पहुंचता है लोग उनका फूल मालाओं से स्वागत करते है और उनके साथ कंधे से कंधा मिला चुनाव प्रचार के काफिले में शामिल होते जाते है। मिन्हास ने कहा कि लोगों का यही प्यार बराड़ को विधानसभा में पहुचेगा।
