







चंडीगढ़ (पंजाब दैनिक न्यूज़) हर साल की तरह इस साल भी 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पंजाब की जिला लुधियाना में इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में जहां बतौर मुख्य मेहमान राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, वहीं मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर और स्पीकर विधानसभा राणा के. पी. सिंह शहीद भगत सिंह नगर में इस बार राष्ट्रीय ध्वज लहराएंगे। पंजाब में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के चलते लागू हो चुकीआचार संहिता और कोरोना में महामारी के मद्देनजर इस बार गणतंत्र दिवस समारोह को मुख्यतः सादे तौर पर ही ह मनाने का पहले ही फैसला त किया जा चुका है। इस य दौरान हमेशा की तरह होने वाले न सांस्कृतिक प्रोग्राम नहीं होंगे, विभाग ह की तरफ से जारी लिस्ट मुताबिक डिप्टी स्पीकर अजायब सिंह भट्टी फाजिल्का, उपमुख्यमंत्री सुखजिंद्र रंधावा अमृतसर, ओम प्रकाश सोनी बठिंडा, ब्रह्म मोहिंद्रा फतेहगढ़ में राष्ट्रीय ध्वज लहराएंगे। इसके अलावा तृप्त रजिंद्र सिंह बाजवा पठानकोट, अरुणा चौधरी होशियारपुर, सुखमिंद्र सरकारिया तरनतारन, राणा गुरजीत सिंह गुरदासपुर, रजिया सुल्ताना संगरूर, विजय इंद्र सिंगला बरनाला, भारत भूषण आशु मोगा, रणदीप सिंह एस.ए.एस. नगर, राज कुमार वेरका फिरोजपुर, संगत सिंह गिलजियां रोपड़, परगट सिंह कपूरथला, अमरिंद्र राजा वडिंग मानसा, गुरकीरत कोटली मालेरकोटला में राष्ट्रीय लहराने की रस्म अदा करें I गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण सरकार द्वारा बंदिशे लगाई गई हैं जिस कारण इन सभी समारोह सादगी से मनाया जाएगा I










