







(पंजाब दैनिक न्यूज़) पंजाब की जनता इस बार किस पार्टी को सत्ता सौंपने का मन बना रही है. आइए जानते हैं:- इस साल पंजाब किसान आंदोलन की वजह से सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. किसानों ने केंद्र के कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन किया, जिनको मोदी सरकार को आखिरकार वापस लेना पड़ा. पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव हैं. ताजा सर्वे में हमने जानने की कोशिश की कि आखिर पंजाब की जनता इस बार किस पार्टी को सत्ता सौंपने का मन बना रही है. ताजा सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.35 फीसदी लोग चाहते हैं AAP जीते.29 फीसदी लोग चाहते हैं कांग्रेस जीते.13 फीसदी लोग चाहते हैं अकाली दल जीते और 5 फीसदी लोग मानते हैं कि त्रिशंकु विधानसभा आएगी.3 फीसदी लोग चाहते हैं अन्य जीते जबकि 29 फीसदी लोगों ने कहा कि हमें कुछ नहीं पता. कुछ फीसदी लोगों ने कहा कि सरकार से नाराज हैं और बदलना चाहते हैं तो कुछ फीसदी लोगों ने कहा कि न तो सरकार से नाराज हैं और न ही बदलना चाहते हैं.बीजेपी और कैप्टन अमरिंदर सिंह की हाल ही में गठित पंजाब लोक कांग्रेस के आज विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप देने की उम्मीद है. इस गठबंधन में अकाली दल संयुक्त के सुखदेव सिंह ढींढसा के शामिल होने के संकेत हैं. सूत्रों के मुताबिक BJP गठबंधन में बड़ी सहयोगी होगी. कुल 115 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 70 से 85 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है और शेष सीटों पर कैप्टन अमरिंदर सिंह और ढींढसा को पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.










