







कपूरथला (पंजाब दैनिक न्यूज़) पंजाब के जिला कपूरथला से बड़ी खबर सामने आ रही है, कपूरथला के गुरुद्वारा साहिब में सुबह बेअदबी नहीं बल्कि चोरी करने आए,युवक को बेअदबी बताकर उसको तेज़धार हथियारों से घायल कर दिया गया था । युवक के इतने घाव लगे कि वो दम तोड़ गया। मारने वालों ने चोर को बेअदबी का नाम देकर उसकी जान ले ली। पुलिस बचाने पहुँची तो पुलिस का भी विरोध किया गया। वहीं एसएसपी कपूरथला हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि बेअदबी जैसी कोई घटना सामने नहीं बल्कि गुरूवारे में चोरी करने आए युवक की हत्या कर दी गई है । पुलिस का कहना है कि हत्या करने वाले आरोपियों पर पर्चा दर्ज किया जाएगा। वही डीजीपी पंजाब ने कहा कि किसी को भी क़ानून हाथ में लेने की इजाज़त नहीं। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही इस पूरे मामले से पर्दा उठा दिया जाएगा I










