
जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) पंजाब के ज़िला जालंधर के गुरु नानक मिशन चौक स्थित विश्वविख्यात CareBest हॉस्पिटल से विश्व दिल दिवस के मौके पर डा. रमन चावला कि नेतृत्व में Heart Beat Run का आयोजन किया गया। SDM विवेक मोदी व सिविल सर्जन डा. रमन गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। डा. सुषमा चावला, डा. पूजा कपूर, डा. एस पी एस ग्रोवर, डा. नवनीत कौर, डा. जश्नीव कपूर ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की। इवेंट पर पंज-आब BIKE RIDERS, रोटरी क्लब (वेस्ट), बॉक्सिंग अकादमी, कॉलोसल जिम आदि के सदस्यों सहित स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान सभी उम्र वर्ग के पुरुष व महिखाएं इस मैराथन दौड़ में भागते दिखाई दिए। सभी का जोश काफी हाई था। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को मुफ्त T-Shirt प्रदान की गई जिससे एकता का संदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को अंत में जहां सर्टिफिकेट से नवाजा गया वहीं रिफ्रेशमेंट भी मुहैया करवाई गई। सभी का जोश देखकर डॉ. रमन चावला ने कहा कि यह HeartBeat Run सिर्फ एक दिन की नहीं बल्कि रोजाना होनी चाइए ताकि Beat कभी न रुके उन्होंने यह संदेश सभी को दिया। इस दौरान मुख्यतिथि SDM विवेक मोदी ने कहा कि ऐसे आयोजन होते रहने चाइए ताकि जागरूकता फैले। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. रमन गुप्ता ने कहा कि विश्व दिल दिवस पर सरकारी आयोजन कल की तिथि में होना है क्योंकि आज रविवार है लेकिन CAREBEST हॉस्पिटल से डा. रमन चावला की अगुवाई में यह HEARTBEAT RUN का एक ही संदेश है कि सभी जागरूक रहें व BEAT कभी न रुके। इस मौके पर मंजीत कौर, अंकिता मनवानी,पुनीत के के, अरुण कुमार अम्बिका पाल सहित हॉस्पिटल का स्टाफ भी मौजूद है I
