जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) भारत विकास परिषद एवं भारतीय योग संस्थान द्वारा लगाए गए 8 दिवसीय 11वे योग शिविर की आज आदर्श नगर पार्क में समाप्ति हुई जिसमें 500 से अधिक योग साधकों ने भाग लिया ।संस्थान की मुख्य शिक्षिका विनय खुल्लर के नेतृत्व में प्रतिदिन योग शिक्षकों द्वारा योगाभ्यास,आसन एवं प्राणायाम करवा कर विभिन्न रोगों से निवारण के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। शिविर में प्रतिदिन एक रोग पर चर्चा होती थी और रोग के कारणो, उपाय एवं योग से निवारण के बारे में बताया गया जैसे की रीढ़/हड्डी रोग, तनाव/ अनिद्रा ,मधुमेह, कब्ज ,अपच मोटापे से छुटकारा, प्राणायाम एवं आहार विहार। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जालंधर के मेयर विनीत धीर और जालंधर सेंट्रल के इंचार्ज नितिन कोहली जी थे। उनके साथ प्रसिद्ध उद्योगपति राजन कोहली विशेष अतिथि थे ।परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष विवेक शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राज चौधरी ,शाखा अध्यक्ष राजविंदर कौर ,महासचिव कंचन शर्मा, प्रकल्प प्रमुख राज सभरवाल ने मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया। सभी योग शिक्षकों श्रीमती विनय खुल्लर ,अशोक मागो, नितिन कपूर ,श्रीमती रेखा सुनेजा , प्रोमिल शर्मा, राज शर्मा ,राम अवतार विज जी को परिषद अधिकारियों ने सम्मानित किया। अलायंस क्लब के अध्यक्ष पवन गर्ग और प्रकल्प प्रमुख हर्षवर्धन शर्मा को भी सम्मानित किया गया नितिन कोहली जी ने बताया कि आदर्श नगर मैदान उनकी घरेलू मैदान है और इसको आज के प्रबंधको ने बहुत अच्छा बना दिया है ।विनीत धीर जी ने संस्थान के शिक्षकों का साधुवाद करते हुए कहा कि प्रतिदिन वर्ष भर साधकों को निरोग रखने के लिए निशुल्क कक्षा लगाते हैं जिससे स्वस्थ एवं समर्थ समाज की स्थापना हो। कार्यक्रम में संस्थान के जिला अध्यक्ष रामचंद्र कांसरा,राजीव जैन जिला सचिव परिषद के एमपी सिंह ,अशोक शर्मा ,अनिल शर्मा अनिल सेखड़ी,वरुण विज,संस्थान की विभिन्न शाखाओं से आए शिक्षकों श्रीमती नीलम अरोड़ा, शुभ सेठी नीरू अरोड़ा अमोलक सहगल और राजीव जैन ने योगासन करवाए। राजकुमार चौधरी द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया नमकीन दलिया एवं फल प्रसाद वितरण से कार्यक्रम की समाप्ति शांति पाठ से हुई I

